डबरा। डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंध नदी के रायपुर घाट पर अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब घाट पर शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है।
प्रारंभिक जांच में शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। पुलिस स्थानीय लोगों और गुमशुदा व्यक्तियों की सूची के आधार पर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही शव की पहचान कर ली जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह हादसा है या फिर किसी साजिश के तहत हत्या की गई है।